BSNL 4G Network Start : भारतीय संचार लिमिटेड बीएसएनल कंपनी एक बार फिर से देश में टेलीकॉम बाजार में जोरदार वापसी करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है बीएसएनएल ने आप लगभग 15 नए शहरों में अपने 4G हाई स्पीड नेटवर्क की सुविधा शुरुआत कर दी है जिसमें इन क्षेत्रों के यूजर को अब पहले से कहीं बेहतर इंटरनेट स्पीड और नेटवर्क कवरेज का अनुभव मिलेगा इसके साथ-साथ बीएसएनल कई प्लान में अनलिमिटेड फ्री इंटरनेट की सुविधा और कम कीमत में रिचार्ज प्लान को पेश कर रही है।
इन शहरों में हुआ 4G नेटवर्क लॉन्च
BSNL ने जिन 15 नए शहरों में 4G सेवा शुरू की है, उनमें प्रमुख रूप से लखनऊ, जयपुर, नागपुर, भोपाल, पटना, रांची, गुवाहाटी, देहरादून, शिलांग, चंडीगढ़, इंदौर, विशाखापट्टनम, सूरत, कोयंबटूर और त्रिवेंद्रम शामिल हैं। इन शहरों के उपभोक्ताओं को अब बीएसएनएल की ओर से हाई-स्पीड इंटरनेट, बेहतर कॉल क्वालिटी और स्टेबल नेटवर्क कवरेज का लाभ मिलेगा।

मिलेगा अनलिमिटेड फ्री इंटरनेट
BSNL अपनी 4G सेवा के तहत कई सस्ते और आकर्षक रिचार्ज प्लान्स की पेशकश कर रहा है, जिसमें अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा, फ्री कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा शामिल है। कुछ प्रमोशनल ऑफर्स में यूजर्स को फुल स्पीड पर 2GB या 3GB डेली डाटा मिलता है, उसके बाद भी अनलिमिटेड डाटा ऐक्सेस लो-स्पीड पर जारी रहता है। यह खासतौर पर स्टूडेंट्स, ऑनलाइन वर्क करने वालों और डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है।
5G लॉन्च की भी तैयारी
बीएसएनएल ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले महीनों में वह अपने 4G नेटवर्क को और भी अधिक शहरों में फैलाने के साथ-साथ 5G सेवा की टेस्टिंग भी शुरू करेगा। इसके लिए स्वदेशी तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जिससे भारत को डिजिटल रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।
BSNL की यह नई पहल न केवल यूजर्स के लिए बेहतर कनेक्टिविटी और किफायती डेटा प्लान्स लेकर आई है, बल्कि निजी टेलीकॉम कंपनियों को भी कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है। अगर आप इन 15 शहरों में रहते हैं, तो BSNL की 4G सेवा का लाभ जरूर उठाएं और डिजिटल इंडिया का हिस्सा बनें।
Net work list pl.
Mumbai Chembur East main kab mobile nett aayenge
When nett start in mumbai Chembur East.
𝗞𝗼𝗹𝗵𝗮𝗽𝘂𝗿 𝗺𝗲 𝗸𝗮𝗯 𝗮𝗮𝘆𝗲𝗴𝗮 𝟰𝗚/𝟱𝗚?
Mumbai maharashtra me jaldi aana chahiye kabtak aayega